
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट लेपर्ड ट्रेल से 23 वर्षीय युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया। रविवार तड़के एक फूड वेंडर ने युवती को जबरन अपनी स्कॉर्पियो में बैठाया और शहर में इधर-उधर घुमाते हुए सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गया।
जांच में सामने आया कि वाहन कीचड़ भरे रास्ते में फंस गया। इस दौरान युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस टीम ने तुरंत पहुंचकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने गाड़ी किसी अन्य फूड वेंडर से उधार ली थी। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक तक पहुंची, जिन्होंने बताया कि आरोपी ने कार शराब खरीदने के बहाने ली थी।
कुछ ही घंटों में गिरफ्तारी
पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें गठित कर केवल कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान 25 वर्षीय गौरव भाटी के रूप में हुई, जो खाद्य सामग्री बेचने का काम करता है। घटना के करीब एक घंटे बाद पंडाला गांव के पास कीचड़ में गाड़ी फंसने पर आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए और लोकेशन डेटा के जरिए पूरे घटनाक्रम को दोबारा समझने की कोशिश की गई।
जानें पूरा घटनाक्रम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात युवती अपने एक सहकर्मी के साथ लेपर्ड ट्रेल गई थी। करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहने के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें परेशान करना शुरू किया। विरोध करने पर कहासुनी हुई और यह हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने युवती का मोबाइल फोन छीनकर उसे जबरन स्कॉर्पियो में धकेल दिया और तेज रफ्तार में वहां से भाग निकला। युवती के साथी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्कॉर्पियो को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैक किया गया।
नशे में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि आरोपी अपहरण के समय नशे में था। आरोपी को जब उसी जगह पर दोबारा पुलिस ने लाकर हिरासत में लिया, तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन ऊबड़-खाबड़ इलाके में गिरने से उसके पैर और चेहरे में चोटें आईं। उसे पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया