Tuesday, January 27

पागल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम का चेहरा नोचा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

सतना: मध्य प्रदेश में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सतना जिले के पैकौरा गांव में सोमवार दोपहर एक पागल कुत्ते ने 5 साल की मासूम महक पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव और दांत गड़ जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई।

This slideshow requires JavaScript.

खेलते-खेलते हुआ हमला

मुकेश विश्वकर्मा की बेटी महक अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक एक पागल कुत्ता पीछे से आया और मासूम पर झपट पड़ा। कुत्ते ने सीधे चेहरे को निशाना बनाते हुए गाल और मुंह पर गहरे घाव किए।

ग्रामीणों ने समय पर बचाया

बच्ची की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने डंडे और पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया और बच्ची को उसके चंगुल से बचाया। परिजन तुरंत उसे कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घावों की गंभीरता और संक्रमण के खतरे को देखते हुए मासूम को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया।

गंभीर घाव और इलाज जारी

डॉक्टरों के अनुसार कुत्ते के दांत सीधे गाल और मुंह में गहरे तक घुसे हैं। मासूम का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। ग्रामीण और परिजन घटनाक्रम से सदमे में हैं।

यह घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि आवारा कुत्तों की समस्या और उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।

Leave a Reply