
टेलीविजन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं मोहिना कुमारी सिंह अब एक बिल्कुल अलग राह पर नजर आ रही हैं। शादी के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं मोहिना अब अध्यात्म और मानवता का संदेश देती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे लोगों को प्रवचन देते हुए नैतिक जीवन, ईमानदारी और सादगी का पाठ पढ़ाती नजर आ रही हैं।
वीडियो में मोहिना भीड़ को संबोधित करते हुए कहती हैं कि सफलता के लिए दूसरों को कुचलना जरूरी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बुरे कर्म और बेईमानी की कमाई से बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है। मोहिना ने दो टूक शब्दों में कहा,
“क्या मैं बुरी कमाई करके अपने बच्चों को खिलाऊं? क्या किसी के सिर पर चढ़कर सफलता पाना सही है? अगर बेईमानी नहीं करनी है, तो आज ही तय कर लें कि नहीं करनी है।”
अपने संबोधन में उन्होंने पुराने समय का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे दादा-दादी सादगी भरा जीवन जीते थे—मिट्टी के घर, चूल्हे का खाना और मेहनत की कमाई—फिर भी उनकी संताने सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। उनके इस बयान को कई लोगों ने ग्लैमर और दिखावे से भरी दुनिया पर करारा कटाक्ष माना।
मध्य प्रदेश के रीवा के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली मोहिना कुमारी सिंह ने टीवी के अलावा डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई थी। ‘नया अकबर बीरबल’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘कुबूल है’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं मोहिना ने 2019 में राजकुमार सुयश रावत से विवाह के बाद अभिनय करियर को विराम दे दिया था।
दो बच्चों की मां मोहिना आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और यूट्यूब के जरिए अपने जीवन, विचारों और रचनात्मक गतिविधियों से लोगों को जोड़ती रहती हैं। हालांकि, उनके हालिया प्रवचन ने यह चर्चा तेज कर दी है कि क्या मोहिना अब पूरी तरह अध्यात्म के मार्ग पर चल पड़ी हैं।
अभिनय से अध्यात्म तक का उनका यह सफर न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि आज के दौर में ईमानदारी, नैतिकता और मानवीय मूल्यों की याद दिलाने वाला भी माना जा रहा है।