Saturday, January 24

सूर्या ने लगाया गले, गंभीर ने थपथपाई पीठ: ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी पर डगआउट में दिखा जोश

रायपुर।
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के नायक रहे ईशान किशन, जिन्होंने दबाव के क्षणों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर न सिर्फ मैच का रुख पलटा, बल्कि भारतीय डगआउट में उत्साह का माहौल भी बना दिया।

This slideshow requires JavaScript.

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। महज 6 रन पर दो विकेट गिरने से टीम दबाव में थी, लेकिन ऐसे नाजुक मौके पर नंबर तीन पर उतरे ईशान किशन ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की।

 

ईशान की तूफानी पारी ने बदला मैच का मिजाज

ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक रहा, जिसने विपक्षी टीम की रणनीति पूरी तरह ध्वस्त कर दी।

दूसरे छोर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए किशन का भरपूर साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 48 गेंदों में 122 रन की साझेदारी हुई, जिसने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

 

किशन के आउट होते ही भावुक हुआ मैदान

जब ईश सोढ़ी ने ईशान किशन को आउट किया, तब तक वह अपना काम कर चुके थे। किशन के पवेलियन लौटते समय कप्तान सूर्यकुमार यादव आगे बढ़े और उन्हें गले लगाकर शानदार पारी के लिए सराहा। यह दृश्य भारतीय खेमे के आत्मविश्वास और एकजुटता को दर्शाने वाला था।

 

गंभीर ने भी सराहा जुझारूपन

ईशान के आउट होने के समय ड्रिंक्स ब्रेक हुआ, इसी दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर मैदान पर आए। उन्होंने ईशान किशन की पीठ थपथपाकर उनकी पारी की सराहना की। पवेलियन लौटते वक्त टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी ईशान का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 208 रन

इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। हालांकि, मध्य ओवरों में कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट लेकर भारत की वापसी कराई।
रचिन रवींद्र और कप्तान मिचेल सेंटनर ने अंत में पारी को संभाला, जिसमें सेंटनर 47 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 200 के पार पहुंचाया।

 

Leave a Reply