
गाजियाबाद/नोएडा: 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली और गाजियाबाद-नोएडा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके तहत कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है।
गाजियाबाद पुलिस ने बॉर्डर एरिया में पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि कौशांबी, अप्सरा, भोपुरा, यूपी गेट सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की जाएगी। परेड और रिहर्सल के मद्देनजर 23 और 26 जनवरी को गाजियाबाद से दिल्ली में कोई भी कमर्शियल वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी तक ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।
इस फैसले से वैवाहिक कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे से फोटो और वीडियो शूट कराने वाले लोग प्रभावित हो सकते हैं। पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।