Saturday, January 24

नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नोएडा (उत्तर प्रदेश): सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए स्कूल कैंपस को खाली करा दिया। धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई थी। घटना के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते और साइबर टीम को मौके पर तैनात किया गया।

 

स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें घर भेजा गया है और अभिभावकों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है। प्रिंसिपल ने अभिभावकों को मोबाइल संदेश के माध्यम से भी जानकारी दी कि सुरक्षा जांच के कारण आज 23 जनवरी को स्कूल बंद रहेगा।

 

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है, जबकि सीनियर पुलिस अधिकारी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

 

इससे पहले भी स्कूल को बम धमकी मिल चुकी है, लेकिन पिछली दो बार पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे। गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।

 

पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि वे पैनिक न करें और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहयोग दें।

 

 

 

 

Leave a Reply