Saturday, January 24

तेहरान जेल में बंद गाजियाबाद के युवक से भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप से माता-पिता की हुई बातचीत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद: दुबई की तेल कंपनी में मरीन इंजीनियर के रूप में काम करने वाले केतन मेहता का पता ईरान की तेहरान जेल में चल रहे अरेस्ट के बाद लग गया है। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप से केतन ने फोन पर अपनी माता-पिता से बातचीत की।

 

डीएलएफ कॉलोनी निवासी केतन मेहता 6 जनवरी को अपनी टीम के साथ ईरान के बंदर अब्बास से तेल लाने के लिए जहाज पर थे। इसी दौरान ईरानी कोस्ट गार्ड ने उन्हें और उनकी 16 सदस्यों वाली टीम को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद उनके माता-पिता को बेटे का कोई समाचार नहीं मिल रहा था।

 

पिता मुकेश मेहता ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश पर भारतीय दूतावास ने ईरान में जांच की और जेल अधिकारियों की मदद से बेटे केतन से फोन पर बातचीत कराई। केतन ने बताया कि जेल में उन्हें बिस्तर, कंबल और नियमित भोजन मिल रहा है।

 

जेल में कुल 16 भारतीय और दो विदेशी नागरिक बंद हैं। भारतीय दूतावास ने आश्वस्त किया है कि केतन से नियमित बातचीत करवाई जाएगी। पिता मुकेश मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उनके बेटे को सुरक्षित घर लाने में मदद करें।

 

केतन के माता-पिता ने कहा कि बेटे की सकुशल होने की जानकारी से उन्हें कुछ राहत मिली है, लेकिन जब तक वह घर नहीं लौटता, तब तक चिंता बनी रहेगी।

 

Leave a Reply