Saturday, January 24

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में अशांति फैलाने के प्रयास पर FIR, खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू पर मामला दर्ज

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक आतंकी और “सिक फॉर जस्टिस” संगठन के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज की गई है। पन्नू पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले दिल्ली में अशांति फैलाने की कोशिश की।

 

पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसके स्लीपर सेल के माध्यम से दिल्ली के रोहिणी और डाबरी क्षेत्रों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि, स्पेशल सेल की जांच में इस दावे को पूरी तरह गलत पाया गया और अभी तक ऐसे कोई पोस्टर नहीं मिले।

 

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पन्नू को 1 जुलाई 2020 से संशोधित UAPA कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। जुलाई 2020 में पंजाब पुलिस ने अमृतसर और कपूरथला में उसके खिलाफ राजद्रोह का केस भी दर्ज किया था।

 

पन्नू ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह भी ऐलान किया था कि गुरुग्राम से अंबाला तक सभी एसपी और डीसी कार्यालयों में खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा, जिसके बाद गुरुग्राम में उसके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया।

 

गुरुपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के अमृतसर जिले के खानकोट गांव के रहने वाले हैं। विदेश में रहकर वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से पंजाब में खालिस्तानी अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply