Saturday, January 24

दिल्ली-NCR में बारिश के साथ बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह बारिश हुई और मौसम विभाग ने दोपहर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि राजधानी और एनसीआर के अन्य शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में गरज-चमक, बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं।

 

मौसम विभाग ने बताया कि एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बारिश हो रही है। बारिश के बाद राजधानी में ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि लंबे समय से प्रदूषण से जूझ रहे लोगों के लिए यह राहतकारी भी साबित हो सकती है।

 

गर्मी का रिकॉर्ड टूटा था एक दिन पहले:

गुरुवार को दिल्ली में असामान्य रूप से गर्मी रही, पारा 27.1°C तक पहुंचा, जो सामान्य से लगभग सात डिग्री अधिक और पिछले सात साल में जनवरी का सबसे गर्म दिन था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी हवाओं और साफ आसमान की वजह से तापमान अधिक रहा।

 

AQI में सुधार की उम्मीद:

IMD ने कहा कि अधिकतम तापमान गिरकर 18-20°C और शनिवार को 16-18°C तक पहुंच सकता है। यदि यह अनुमान सही साबित होता है, तो बारिश और बादलों की वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार को ‘खराब’ और शनिवार तक ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में आ सकता है।

 

बारिश के और दौर की संभावना:

मौसम विभाग ने निवासियों को तेज हवाओं और स्थानीय गरज-चमक वाले तूफान से सावधान रहने की सलाह दी है। दोपहर या शाम को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का एक और दौर होने की संभावना है।

 

Leave a Reply