
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने GRAP-3 की पाबंदियों को हटा दिया है। कमीशन ने गुरुवार को कहा कि अब सब-कमेटी हवा की क्वालिटी की स्थिति पर लगातार निगरानी करेगी और IMD/IITM की तरफ से जारी AQI स्तर और पूर्वानुमानों के आधार पर आगे उचित कदम उठाए जाएंगे।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में पहले की तुलना में सुधार दर्ज किया गया है। गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 313 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे वायु गुणवत्ता में और सुधार की संभावना है।
GRAP-3 हटने से क्या खुलेगा:
GRAP स्टेज-3 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल हल्के वाहनों के संचालन पर रोक थी। अब पाबंदियां हटने के बाद ये वाहन सामान्य रूप से चल सकेंगे। इसके अलावा, डीजल से चलने वाले मीडियम गुड्स वाहन भी पहले की तरह संचालन कर सकेंगे। केवल जरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर ही छूट पहले दी गई थी।
ग्रैप-3 हटने के बाद निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़ी गतिविधियां फिर से शुरू हो सकेंगी। मेट्रो और रेलवे परियोजनाओं पर काम सुचारू रूप से चलेगा, जबकि सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम ऑफिस भी फिर से शुरू होगा।
CAQM ने स्पष्ट किया है कि वायु गुणवत्ता की निगरानी जारी रहेगी और आवश्यक होने पर आगे के उपाय किए जाएंगे।