Saturday, January 24

बिहार में 23 फरवरी से राज्यव्यापी परिवार नियोजन अभियान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना: बिहार की नीतीश सरकार जनसंख्या स्थिरीकरण और परिवार नियोजन सेवाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को इसकी तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार योग्य जोड़ों तक समय पर सेवाएं पहुँचाने और आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

दंपत्ति संपर्क सप्ताह और सेवा पखवाड़े का शेड्यूल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि 23 फरवरी से 5 मार्च तक ‘दंपत्ति संपर्क सप्ताह’ आयोजित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद 6 मार्च से 20 मार्च तक ‘परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा’ चलेगा। अभियान के दौरान लोगों को परिवार नियोजन, नसबंदी और अन्य सेवाओं के लिए जानकारी एवं सहायता प्रदान की जाएगी।

 

जमीनी स्तर पर सक्रिय रहेंगे आशा और जीविका दीदी

अभियान को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी और विकास मित्र सक्रिय रहेंगे। ये सभी परिवारों को सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेंगे। जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें जीविका और महादलित विकास मिशन के अधिकारी भी शामिल होंगे।

 

कैंपों में नसबंदी और मुफ्त परिवहन की सुविधा

नसबंदी और पुरुष नसबंदी के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में 15 से 30 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है, जहां आयुष डॉक्टर, स्टाफ नर्स और एएनएम तैनात रहेंगी। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से मुफ्त परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी।

 

ई-रिक्शा और सास-बहू सम्मेलन से जागरूकता बढ़ाएगी

1 से 8 मार्च तक (होली की छुट्टियों को छोड़कर) हर ब्लॉक में ई-रिक्शा के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर ‘सास-बहू-बेटी’ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य उप-केंद्रों तक परिवार कल्याण सामग्री की निरंतर आपूर्ति के लिए ‘निःशुल्क औषधि वाहनों’ का उपयोग भी किया जाएगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह अभियान केवल सेवाएं उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोगों को जागरूक कर उनके स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के सही निर्णय लेने में मदद करेगा।

 

Leave a Reply