Friday, January 23

‘कुछ ही घंटों में दुश्मन के कई ठिकाने तबाह करने में सक्षम है भारतीय वायु सेना’ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की हुंकार, वायु शक्ति को बताया आधुनिक युद्ध का सबसे निर्णायक हथियार

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बुधवार को भारत की सैन्य ताकत को लेकर बड़ा और स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना के पास पाकिस्तान के भीतर कई ठिकानों पर महज कुछ ही घंटों में निर्णायक हमला करने की क्षमता है। उन्होंने आधुनिक युद्ध में वायु शक्ति की केंद्रीय और निर्णायक भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि बीते वर्षों में वायु सेना ने अपनी क्षमताओं को बार-बार सिद्ध किया है।

This slideshow requires JavaScript.

‘वायु शक्ति ही सबसे प्रभावी हथियार’

दिल्ली में आयोजित 22वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल सिंह ने वैश्विक और घरेलू संघर्षों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि आज यह सवाल पूछने की जरूरत ही नहीं रह गई है कि युद्ध में सबसे प्रभावी भूमिका किस सैन्य शक्ति की होती है।

एयर चीफ ने कहा,
“दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है और भारत में जो हुआ है, उसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि सबसे सटीक और त्वरित परिणाम किसने दिए हैं। मुझे उसका नाम लेने की जरूरत नहीं है—वह वायु शक्ति है।”

सूडान रेस्क्यू से पाकिस्तान स्ट्राइक तक

एयर चीफ मार्शल सिंह ने मानवीय अभियानों से लेकर सैन्य कार्रवाइयों तक वायु सेना की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभियान हो—जैसे सूडान रेस्क्यू ऑपरेशन—या फिर आतंकवादी ढांचे और उनके सरगनाओं पर सटीक प्रहार, हर जगह वायु शक्ति ने अपनी प्रभावशीलता साबित की है।

उन्होंने कहा,
“चाहे लोगों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकालना हो, आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करना हो, या फिर पाकिस्तान में कई ठिकानों पर कुछ ही घंटों में हमला कर यह संदेश देना हो कि ‘अब बहुत हो चुका’—यह वायु शक्ति ही थी जिसने यह करिश्मा कर दिखाया। यह इतिहास में याद रखा जाएगा।”

भविष्य की चुनौतियों के लिए निवेश जरूरी

एयर चीफ मार्शल ने साफ कहा कि यदि भारत को वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली सैन्य ताकत के रूप में स्थापित होना है, तो वायु शक्ति की क्षमताओं में निरंतर निवेश अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आज का सुरक्षा परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, जहां गति, पहुंच और सटीकता युद्ध के निर्णायक कारक बन चुके हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में चुनौतियां और जटिल होंगी, जिनका सामना केवल मजबूत, आधुनिक और तकनीकी रूप से सक्षम वायु सेना ही कर सकती है।

स्पष्ट संदेश

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के इस बयान को रणनीतिक चेतावनी और आत्मविश्वास से भरा संदेश माना जा रहा है, जिसने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि भारत की वायु शक्ति न केवल देश की सुरक्षा की रीढ़ है, बल्कि किसी भी चुनौती का त्वरित और निर्णायक जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।

 

Leave a Reply