Wednesday, January 21

कभी लखनऊ की गलियों में मांगी भीख, अब राजपथ पर होंगे विशेष अतिथि

 

This slideshow requires JavaScript.

लखनऊ। कभी लखनऊ की गलियों में भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वाले चार लोगों की तकदीर अब पूरी तरह बदल चुकी है। जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के प्रयासों से आत्मनिर्भर बने ये चारों नागरिक 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सम्मान न केवल उनके संघर्ष की कहानी कहता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का सशक्त संदेश भी देता है।

 

जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ‘स्माइल’ योजना के तहत भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों के पुनर्वास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। लखनऊ में अब तक 591 व्यक्तियों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर पुनर्वासित किया जा चुका है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया है, जबकि वयस्कों को कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस अभियान में नगर निगम, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग और ‘उम्मीद’ संस्था का विशेष सहयोग रहा है।

 

देशभर से चुने गए 100 अतिथियों में लखनऊ के चार

मंत्रालय द्वारा देशभर से चयनित 100 प्रेरणादायी नागरिकों में लखनऊ के चार लोग शामिल हैं। इन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रशासन इन सभी को नई दिल्ली ले जाने और परेड में शामिल कराने की आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहा है।

 

ये हैं लखनऊ के विशेष अतिथि—

 

माही (11 वर्ष), चिनहट: अब क्राइस्ट चर्च कॉलेज में कक्षा 4 की छात्रा।

प्रीति (17 वर्ष), चिनहट: ब्यूटीशियन के रूप में कार्यरत।

लक्की कुमार (30 वर्ष): अब ड्राइवरी कर आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं।

रानी (45 वर्ष): राशन की दुकान के माध्यम से स्टार्टअप शुरू किया।

 

लखनऊ में भी परेड के विशेष अतिथि

संभल जिला प्रशासन और एनजीओ के प्रयासों से भिक्षावृत्ति छोड़ चुके 30 बच्चे 26 जनवरी को लखनऊ में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। ‘उम्मीद’ संस्था की प्रमुख रैना शर्मा के अनुसार, इन बच्चों के आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज भी तैयार कराए जा चुके हैं।

 

यह पहल बताती है कि सही नीति, प्रशासनिक संकल्प और सामाजिक सहयोग से ज़िंदगियां बदली जा सकती हैं—और सपने राजपथ तक पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply