Monday, January 19

अलवर-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन ने समझाइश के बाद खोला मार्ग

भक्ति यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए रविवार दोपहर काल बनकर आई। अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में नटनी का बारा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 65 वर्षीय लक्ष्मण की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा डीएनटी समाज के महासंगम में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक जुगाड़ गाड़ी के पलटने से हुआ।

This slideshow requires JavaScript.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने लापरवाही से जुगाड़ को ओवरटेक करने की कोशिश की। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल अमर सिंह, मोती लाल, सीताराम और आनंदीलाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। इस कारण अलवर-जयपुर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों में रीट (REET) परीक्षा देकर लौट रहे सैकड़ों अभ्यर्थी भी शामिल थे।

स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम ज्योति कांवरिया और सीओ ग्रामीण शिवानी शर्मा भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि सरकारी नियमानुसार योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा। लंबी वार्ता के बाद प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ और शव को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा गया।

 

Leave a Reply