Saturday, January 17

दिल्लीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी: एरोसिटी मेट्रो स्टेशन बनेगा इंटरचेंज हब, NCRTC और गोल्डन लाइन से जुड़ेगा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो यात्रा और भी सुविधाजनक होने वाली है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर स्थित एरोसिटी मेट्रो स्टेशन जल्द ही एक प्रमुख इंटरचेंज हब के रूप में विकसित होगा। यहां से यात्रियों को एनसीआरटीसी के प्रस्तावित अलवर कॉरिडोर से जुड़ने की सुविधा भी मिलेगी।

 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन का विस्तार दिल्ली मेट्रो परियोजना के चरण चार के हिस्से के रूप में किया जा रहा है। इसके तहत तुगलकाबाद-एरोसिटी गोल्डन लाइन कॉरिडोर से बेहतर संपर्कता सुनिश्चित की जाएगी। हाल ही में इस कॉरिडोर को एरोसिटी से लेकर टर्मिनल-1, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) तक 2.263 किलोमीटर बढ़ाने की मंजूरी मिली है।

 

भविष्य में इस स्टेशन को तिहरे इंटरचेंज में परिवर्तित करने की योजना भी है। एनसीआरटीसी के प्रस्तावित अलवर कॉरिडोर के लिए दिल्ली एरोसिटी में इंटरचेंज सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

नई योजना के तहत, एरोसिटी मेट्रो स्टेशन में प्लेटफॉर्म-टू-प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन व गोल्डन लाइन के बीच पेड एरिया कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। प्लेटफॉर्म जमीन से लगभग 22 मीटर की गहराई पर बनाया जाएगा। गोल्डन लाइन के लिए नया इंटरचेंज स्टेशन सामान्य इंटरचेंज स्टेशन (260 मीटर) से बड़ा होकर लगभग 290 मीटर लंबा होगा, ताकि बढ़ती यात्री संख्या और आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

 

DMRC के अधिकारियों का कहना है कि यह नया इंटरचेंज हब राजधानी के यात्रियों के लिए समय की बचत और यात्रा की सुविधा दोनों बढ़ाएगा।

 

Leave a Reply