Friday, January 16

धनुष करेंगे दूसरी शादी! वैलेंटाइन डे पर 9 साल छोटी मृणाल ठाकुर संग लेंगे सात फेरे

साउथ फिल्मों के चर्चित अभिनेता धनुष अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। सूत्रों की मानें तो वह 14 फरवरी 2026, वैलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका मृणाल ठाकुर के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अफेयर या शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

This slideshow requires JavaScript.

बताया जा रहा है कि धनुष और मृणाल की शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल होंगे। दोनों अपने रिश्ते को गुप्त रखते हुए वैलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे के हमसफर बनेंगे।

अफेयर की शुरुआत

अगस्त 2025 में धनुष को मृणाल की फिल्म सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर देखा गया। इसके बाद दोनों की डेटिंग की चर्चा शुरू हो गई। बाद में धनुष की फिल्म तेरे इश्क’ की रैप-अप पार्टी में मृणाल की मौजूदगी ने अफवाहों को और बल दिया। मृणाल को धनुष की दोनों बहनें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार को इस रिश्ते की जानकारी है।

हालांकि, मृणाल ने पिछले साल इस रिश्ते को लेकर कहा था कि वह धनुष की सिर्फ अच्छी दोस्त हैं।

उम्र का अंतर

धनुष की उम्र 42 साल है, जबकि मृणाल 33 साल की हैं। दोनों के बीच 9 साल का अंतर है।

पिछली शादी और तलाक

धनुष की पहली शादी ऐश्वर्या रजनीकांत से 2004 में हुई थी। इस शादी से उनके दो बेटे हैं—यात्रा (जन्म 2006) और लिंगा (जन्म 2010)। 2022 में कपल ने अलग होने का ऐलान किया और 2024 में तलाक फाइनल हुआ। तलाक के बाद दोनों अपने बच्चों की परवरिश में साथ हैं।

धनुष और मृणाल की शादी की अफवाहें अब चर्चा का विषय बन गई हैं। फैंस बेसब्री से वैलेंटाइन डे का इंतजार कर रहे हैं, जब यह नया स्टार कपल अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देने वाला है।

 

Leave a Reply