
मुंबई: ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ ने एक बार फिर दर्शकों को रोमांचक पिच और नए बिजनेस आइडियाज से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी सीजन की पहली पिच में मुंबई के चार युवा उद्यमियों—राहुल विनोद वोहरा, अन्नाया अग्रवाल, अमाय ठक्कर और वीर पिंटो—ने अपने स्टार्टअप ‘द क्रॉफल गाइज’ का परिचय दिया। उनका उत्पाद क्रोसोआं और वफल का हाइब्रिड है, जिसे देखने के बाद जजेस काफी प्रभावित हुए और उन्होंने 1 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का निवेश देने का प्रस्ताव रखा।
फिल्म इंडस्ट्री से उद्यमिता की ओर
‘द क्रॉफल गाइज’ के संस्थापक राहुल वोहरा ने बताया कि उन्होंने पहले शाहरुख खान और कबीर खान जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। राहुल ने कहा, “मैंने न्यूयॉर्क से आकर एक्टिंग की शुरुआत की और कबीर खान के साथ 9 साल तक काम किया। शाहरुख खान के साथ ऐड करना मेरे लिए सपने सच होने जैसा अनुभव था।”
राहुल ने आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन शादी के बाद और अपने दोस्तों के साथ नए अवसर को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में नौ साल बिताने के बाद यह फैसला मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सही समय पर अवसर अपने आप सामने आया। ऐसा लगा जैसे भगवान का आशीर्वाद हो।”
शार्क टैंक से मिली बड़ी मदद
शो में जजेस ने उनके बिजनेस मॉडल और प्रोडक्ट की सराहना की और 2.5 करोड़ रुपये की फंडिंग की मंजूरी दी। राहुल और वीर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से आने के कारण उन्होंने पिच को और आकर्षक बनाने के लिए फिल्मी अंदाज अपनाया, जो शार्क्स को काफी पसंद आया।
राहुल और वीर का यह कदम यह दिखाता है कि टैलेंट और अनुभव चाहे किसी भी क्षेत्र से आएं, सही दिशा और प्रयास से सफल उद्यमी बनने का रास्ता खुल सकता है।