
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से वाले तेवर को लेकर चर्चा में हैं। मशहूर डिजाइनर अबू जानी–संदीप खोसला के फैशन शो में शामिल होने पहुंचीं जया बच्चन का पैपराजी के सामने गुस्सा फूट पड़ा, लेकिन इवेंट के अंदर उनका बिल्कुल अलग, खुशमिजाज अंदाज देखने को मिला।
बाहर पैपराजी को सुनाईं कड़ी बातें
इवेंट में पहुंचते ही फोटोग्राफरों ने जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन को नाम लेकर पुकारना शुरू किया। इसी दौरान जया बच्चन का मूड बिगड़ गया और वे भड़क पड़ीं।
उन्होंने मीडिया फोटोग्राफरों को घूरते हुए कहा—
“तमीज में रहो… चुप रहो… मुंह बंद रखो… फोटो लो और खत्म करो। पर्सनल कमेंट करते रहते हो।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इंटरनेट पर इस पर बहस छिड़ गई है।
अंदर पहुंचते ही बदला अंदाज
जिस तरह बाहर जया बच्चन गुस्से से लाल थीं, वैसा ही दृश्य अंदर बिल्कुल उलटा था।
इवेंट के अंदर जैसे ही अभिनेत्री तब्बू रैंप पर दिखाई दीं, जया बच्चन खड़ी हो गईं और जोरदार तालियां बजाने लगीं। इतना ही नहीं, उन्होंने तब्बू को फ्लाइंग किस भी दिया और पूरे कार्यक्रम के दौरान बेहद खुश नजर आईं।
देसी सूट में मां-बेटी की ट्विनिंग
इवेंट में जया और श्वेता दोनों ने ही चिकनकारी सूट पहनकर देसी अंदाज में ट्विनिंग की।
- श्वेता बच्चन क्रीम कलर के फ्रॉक-स्टाइल चिकनकारी कुर्ते में नजर आईं।
- वहीं जया बच्चन ने बेज रंग का कुर्ता, चिकनकारी श्रग और साटन प्लाजो कैरी किया।
- दोनों के सादगी भरे लुक को सोशल मीडिया पर सराहना भी मिल रही है।
जया बच्चन का व्यवहार बना चर्चा का विषय
बाहर गुस्सा और अंदर मुस्कान—जया बच्चन का यह दोहरा रूप अब हर जगह चर्चा में है।
एक ओर मीडिया के साथ उनका सख्त रवैया सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं दूसरी ओर इवेंट के अंदर का उनका खुशमिजाज अंदाज दर्शकों को चौंका गया।