Friday, November 14

बिहार में महागठबंधन की हार: कांग्रेस नेता उदित राज ने बताया ये वजह, बोले– SIR की जीत हुई

पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में महागठबंधन को भारी हार का सामना करना पड़ा है। दो चरणों में हुए चुनाव में एनडीए गठबंधन की पकड़ मजबूत रही। अभी तक की गिनती में बीजेपी 81 और जेडीयू 80 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आरजेडी महज 33 और कांग्रेस केवल 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इन आंकड़ों को देखकर माना जा रहा है कि एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।

उदित राज का आरोप:
कांग्रेस नेता उदित राज ने महागठबंधन की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ा है। उन्होंने ईवीएम की बजाय SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को दोषी बताया। उन्होंने कहा,

“यह लोकतंत्र की हत्या है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैलियां भरी हुई थीं, जबकि बीजेपी की रैलियों में कुर्सियां खाली थीं। इतने वोट कहां से आ गए? कई लोग डिजिटल पर्ची होने के बावजूद वोट डालने से रोक दिए गए।”

उदित राज ने आगे कहा कि वोटर लिस्ट में लाखों विसंगतियां दर्ज की गईं, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी भी शिकायत का समाधान नहीं किया। उनका मानना है कि यह SIR की जीत है, न कि विपक्ष की हार।

एनडीए गठबंधन की स्थिति:
बीजेपी और जेडीयू के अलावा एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 22 सीटों पर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) 4 सीटों पर आगे चल रही है। अगले कुछ घंटों में पूरे बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

Leave a Reply