Wednesday, January 14

IMDb पर 8.2 रेटिंग, YouTube पर 26 मिलियन व्यूज: पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ का धमाल

पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू‘ इस समय दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है। पहले एपिसोड को YouTube पर 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और IMDb पर इसे 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है। यह शो भारत में भी बेहद पसंद किया जा रहा है और बांग्लादेश, अमेरिका व कनाडा से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

लीड रोल में हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान
शो के लीड रोल में हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान हैं। कहानी आयरा और काम्यार की अनोखी मोहब्बत पर आधारित है। आयरा एक पढ़ी-लिखी, उसूलों वाली लड़की है, जबकि काम्यार अमीर परिवार से आता है और बिगड़ैल है। उनकी पहली मुलाकात में नफरत होती है, लेकिन धीरे-धीरे काम्यार आयरा से प्यार कर बैठता है।

कहानी में ट्विस्ट
जैसे ही आयरा और काम्यार की शादी का समय आता है, एक वीडियो वायरल हो जाता है जिसमें काम्यार किसी अन्य लड़की के साथ नजर आता है। यह साजिश आयरा की चाहने वाली फारिहा और अली रहमान खान द्वारा रची जाती है, जो आयरा से शादी करना चाहते हैं। अब सवाल यह है कि क्या आयरा और काम्यार इस साजिश को भांप पाएंगे और उनका रिश्ता बच पाएगा या टूट जाएगा।

शो को फ्री में देखा जा सकता है
यह ड्रामा यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है और इसके टाइटल ट्रैक पर भी दर्शकों द्वारा रील्स बनाकर खूब प्यार जताया जा रहा है। शो के अब तक 20 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

 

Leave a Reply