
सोलन (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। मृतकों में नौ नेपाली नागरिक और एक आठ वर्षीय बच्चा शामिल हैं। आग इतनी भयंकर थी कि अब तक कोई भी शव पूर्ण अवस्था में नहीं मिला; केवल मानव अवशेष ही बरामद हुए हैं।
मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान तीन और मानव अवशेष मिले। इसके साथ ही अब तक कुल सात मानव अवशेष बरामद किए जा चुके हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड्स और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम खोज अभियान में लगी हुई है।
सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने बताया कि शवों की पहचान डीएनए मिलान के बाद ही संभव होगी। मृतकों के परिजनों के डीएनए नमूने भी लिए जा चुके हैं। सोमवार को एक घायल बच्चे को बाहर निकाला गया था, लेकिन उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई।
मालिक के खिलाफ कार्रवाई
अग्निकांड के संबंध में पुलिस ने इमारत के मालिक राजीव गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 287 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि इमारत में रखे कम से कम छह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के दौरान फट गए थे।
जानकारी के अनुसार, चार मंजिला पुरानी लकड़ी की इमारत का ग्राउंड और पहली मंजिल व्यावसायिक उपयोग के लिए और ऊपर की दो मंजिलें नेपाल और बिहार से आए प्रवासी मजदूरों को किराए पर दी गई थीं।
सोलन प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश भी दिया है और खोज अभियान बुधवार को फिर से जारी रहेगा।