
टीवी के फेमस धारावाहिक ‘रामायण‘ में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने अपनी पत्नी सारा खान के साथ इस बार पहली मकर संक्रांति मनाई। शादी के बाद यह उनका पहला त्योहार था और इसे दोनों के लिए खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
कृष ने बताया कि इस दौरान सारा खान ने परिवार की परंपराओं और चल रही रस्मों को बड़ी ही ध्यानपूर्वक सीखा। उन्होंने कहा, “सारा ने मेरी तरफ गर्व भरी मुस्कान के साथ देखा, मानो कह रही हो– देखो, मैं तुम्हारी परंपराएं सीख रही हूं।”
त्योहार में सहभागिता और भावुक पल
सारा खान इस अवसर पर चल रहे रिचुअल्स का हिस्सा बनीं और उन्होंने इसे अपनाते हुए खुशी जाहिर की। कृष ने कहा, “जब हम त्योहारों को साथ मनाते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे हम अपनी नई परंपराएं बना रहे हैं, जिन पर हमारा भविष्य टिका होगा।”
कृष और सारा की शादी की जानकारी
कृष और सारा ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 5 दिसंबर 2025 को मुंबई में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी और निकाह किया गया। दोनों की मुलाकात शादी से एक साल पहले डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। सारा खान की पहली शादी ‘बिग बॉस 4’ में अली मर्चेंट से हुई थी, जो जल्दी ही टूट गई।
सोशल मीडिया पर सारा का प्यार भरा संदेश
हाल ही में सारा खान ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “कुबूल है से सात फेरे तक… हमारे प्यार ने अपनी खुद की एक स्क्रिप्ट लिखी है और हम दोनों ने हां कहा।”
टीवी करियर का सफर
कृष पाठक टीवी शो ‘पीओडब्ल्यू–बंदी युद्ध के‘ और ‘ये झुकी झुकी सी नजर‘ में नजर आ चुके हैं। वहीं सारा खान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘सपना बाबुल का… बिदाई‘, ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी‘, ‘जुनून–ऐसी नफरत तो कैसा इश्क‘ और ‘ससुराल सिमर का‘ जैसे लोकप्रिय शो में काम किया। इसके अलावा साल 2015 में वह ‘सौभाग्यालक्ष्मी‘ में भी नजर आईं।