Wednesday, January 14

कटिहार में फेरीवाले को बांग्लादेशी कहकर पीटा, 12 हजार रुपये भी लूटे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में एक फेरीवाले के साथ बांग्लादेशी कहकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी अकमल हुसैन (25) गांव-गांव जाकर बर्तन बेचते हैं। 11 जनवरी की शाम करीब 5 बजे जब वह चकला गांव, समेली चौक थाना क्षेत्र में फेरी लगा रहे थे, तभी साइकिल से आए दो व्यक्तियों ने उन्हें नाम पूछकर गाली-गलौज शुरू कर दी और ‘बाहरी और बांग्लादेशी’ कहकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनके जेब में रखे 12 हजार रुपये भी लूट लिए गए। आरोपी फरार हो गए।

 

पीड़ित अकमल हुसैन ने पोठिया थाना और कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने मारपीट के दौरान कहा कि “फेरीवाले बांग्लादेशी यहां आकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं।”

 

शेरशाहवादी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. सगीर ने कहा कि बिहार में समाज के कुछ लोगों को बोलचाल की बंगला टोन के कारण निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस तरह की हिंसा करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

 

कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले में दो नामजद अभियुक्त हैं। जांच जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply