Wednesday, January 14

शेयर बाजार अपडेट: PVR और Maharashtra Scooter समेत इन स्टॉक्स में दिख रही तेजी के संकेत

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली हावी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250.48 अंक यानी 0.30% गिरकर 83,627.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 615.38 अंक लुढ़ककर 83,262.79 के स्तर तक आ गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 25,732.30 अंक पर बंद हुआ।

This slideshow requires JavaScript.

मुख्य कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में ट्रेंट, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंटरग्लोब एविएशन, मारुति, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। वहीं, इटर्नल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और टीसीएस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

इन शेयरों में मजबूत खरीदारी
आज इन स्टॉक्स में तेजी के संकेत मिल रहे हैं और मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है:

  • Authum Investment
  • Maharashtra Scooter
  • PVR
  • Motilal Oswal
  • City Union Bank
  • Oil India Ltd
  • Manappuram Finance

इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है, जो निवेशकों के लिए तेजी का संकेत है।

मंदी के संकेत देने वाले शेयर
तकनीकी विश्लेषण (MACD) के अनुसार इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत देखे जा रहे हैं:

  • Dixon Tech
  • Vodafone Idea
  • Au Small Finance Bank
  • Trent
  • HEG
  • Larsen & Toubro
  • Graphite India

निवेशक सावधानी
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। निवेशकों को किसी भी निर्णय से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।)

 

Leave a Reply