
कोल्हापुर के राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली और पूर्व एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने बर्थडे पर फैशन का ऐसा जलवा बिखेरा कि सबकी नजरें सिर्फ उन पर ठहर गईं। क्रिकेट के मैदान पर वर्षों तक धमाल मचाने वाले पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागरिका ने ब्लैक क्रिस्टल ड्रेस में अपनी मॉडर्न अप्सरा वाली अदा से सभी का दिल जीत लिया।
सागरिका ने अपने बर्थडे की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह ब्लैक प्लेन पेप्लम टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में नजर आईं। टॉप में स्ट्रैपी स्लीव्स और स्क्वायर नेकलाइन के साथ बैक को डीप रखा गया था, जिसे चेन और क्रिस्टल डिटेलिंग के साथ सजाया गया। स्कर्ट पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी में बड़ा- बड़ा चेकर्ड पैटर्न और बो जैसी डिटेलिंग ने उनके लुक को क्लासी और रॉयल टच दिया।
सागरिका ने मिनिमल जूलरी के साथ अपना लुक परफेक्ट किया। स्टड इयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहनकर उन्होंने अपने स्कर्ट-टॉप लुक को गॉर्जियस बना दिया। जहीर खान ने भी ऑल-व्हाइट लुक में अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया।
इस मौके पर सागरिका अपने बेटे को गोद में लिए नजर आईं। उन्होंने क्रीम स्वेटर और चेक्ड ट्राउजर पहनकर एक सिंपल लेकिन शानदार लुक दिखाया। वहीं, उनके बेटे ने रेड स्वेटर और ब्लैक पैंट्स में अपनी मासूमियत से सबका मन मोह लिया।
सागरिका और जहीर की यह जोड़ी ब्लैक-व्हाइट कॉम्बिनेशन में एक-दूसरे को परफेक्ट तरीके से कम्प्लीमेंट करती नजर आई, और फैशन और फैमिली के शानदार संगम की मिसाल पेश की।