Tuesday, January 13

चोटिल खिलाड़ी को बल्लेबाजी पर भेजना पड़ा भारी? गौतम गंभीर पर फिर उठे सवाल, वाशिंगटन सुंदर को लेकर कैफ की तीखी टिप्पणी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर अपने फैसलों को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है। कैफ का मानना है कि यह फैसला अनावश्यक और जोखिम भरा था, जिससे खिलाड़ी की चोट और गंभीर हो सकती थी।

This slideshow requires JavaScript.

चोट के बावजूद उतरे बल्लेबाजी करने

पहले वनडे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने शुरुआती पांच ओवर फेंके, जिसमें 27 रन दिए, लेकिन इसके बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए और दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे। इसके बावजूद, जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तो सुंदर को नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। उन्होंने केवल सात गेंदों का सामना किया और भारत ने चार विकेट से मैच जीत लिया।

‘सुरक्षा से समझौता किया गया’

मोहम्मद कैफ ने इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब खिलाड़ी स्पष्ट रूप से चोटिल था, तो उसे बल्लेबाजी के लिए भेजना समझदारी नहीं थी। उन्होंने शुभमन गिल के पुराने उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा,
“जब शुभमन गिल चोटिल हुए थे, तब कोलकाता टेस्ट में उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था, जबकि टीम को उनकी जरूरत थी। यह फैसला खिलाड़ी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। लेकिन वाशिंगटन सुंदर के मामले में ऐसी सावधानी क्यों नहीं बरती गई?”

रनिंग में दिखी परेशानी

कैफ ने यह भी कहा कि सुंदर की चोट का असर मैदान पर साफ दिख रहा था। वे डबल रन नहीं ले पा रहे थे और अधिकांश मौकों पर सिर्फ सिंगल रन ही ले सके। इसका असर दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल की रनिंग बिटवीन द विकेट्स पर भी पड़ा। कैफ के मुताबिक,
“मैच भारत के नियंत्रण में था और जरूरी रन-रेट लगभग एक रन प्रति गेंद था। ऐसे में किसी फिट बल्लेबाज को भेजा जा सकता था। चोटिल खिलाड़ी को दबाव में डालना सही नहीं था।”

बढ़ सकती थी चोट की गंभीरता

पूर्व क्रिकेटर ने चेतावनी दी कि इस तरह के फैसले से खिलाड़ी की चोट लंबी हो सकती है।
“जो चोट एक हफ्ते-दस दिन में ठीक हो सकती थी, वह 20 या 30 दिन तक खिंच सकती थी। जब खिलाड़ी चोटिल हो, तो उसे अंतिम विकल्प के तौर पर ही इस्तेमाल करना चाहिए,” कैफ ने कहा।

बाकी सीरीज से बाहर सुंदर

इस बीच, वाशिंगटन सुंदर को चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है। कैफ ने दोहराया कि सुंदर को बल्लेबाजी के लिए भेजना एक गलत निर्णय था और इससे टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

भले ही भारत ने मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन इस फैसले ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि क्या जीत के दबाव में खिलाड़ियों की फिटनेस से समझौता किया जा रहा है? यही सवाल अब गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन के सामने खड़ा है।

 

Leave a Reply