
प्रयागराज: प्रयागराज कुंभ मेले में माला बेचकर फेमस हुई मोनालिसा भोसले की किस्मत अब चमक चुकी है। म्यूजिक वीडियो से अपनी पहचान बनाने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
पोस्टर में मोनालिसा गांव की लड़की के रूप में नजर आ रही हैं और फिल्म के हीरो व डायरेक्टर के साथ तस्वीरें साझा की गई हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान मोनालिसा ने एक वीडियो में साझा किया कि उनके लिए सबसे रोमांचक पल वह था जब बंदूक वाले सीन की शूटिंग हुई। पहले उन्हें सच में लगा कि गोली असली है, लेकिन डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि यह सिर्फ मजाक था।
छोटे घर से मुंबई तक का सफर:
मोनालिसा का जन्म और पालन-पोषण एक छोटे से घर में हुआ। वे पहले धार्मिक मेलों में माला बेचकर परिवार की मदद करती थीं। एक दिन उनकी तस्वीर किसी ने खींची और उनकी सादगी भरी मुस्कान व आँखों ने लोगों के दिलों को छू लिया। तस्वीर वायरल हुई और उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।
पिछले साल तक मोनालिसा कुछ सौ रुपये कमाने के लिए मेहनत करती थीं। अब उन्हें आलीशान कार में देखा गया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। म्यूजिक वीडियो के बाद मोनालिसा को सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया गया। इसके अलावा वे अब इवेंट्स और ब्रांड प्रमोशन में भी सक्रिय हैं। मोनालिसा का सपना मुंबई में अपना घर खरीदने का भी है।