Tuesday, January 13

WPL 2026 में नादिन डी क्लार्क का जलवा शुरुआती तीन मैचों में 8 विकेट, इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचीं

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख पलटने वाली डी क्लार्क ने अब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने दो विकेट चटकाए और इसके साथ ही WPL इतिहास में अपनी खास जगह बना ली।

This slideshow requires JavaScript.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

 

शुरुआती तीन मैचों में 8 विकेट, ऐतिहासिक उपलब्धि

नादिन डी क्लार्क ने महिला प्रीमियर लीग के अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में कुल 8 विकेट झटक लिए हैं।

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था
  • पिछले सीजन डब्ल्यूपीएल में डेब्यू मैच में 2 विकेट
  • यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 28 रन देकर 2 विकेट

इसके साथ ही डी क्लार्क WPL इतिहास में शुरुआती तीन मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

 

इस सूची में कौन सबसे आगे?

  • पहला स्थान: साइका इशाक – 3 मैचों में 9 विकेट
  • दूसरा स्थान: नादिन डी क्लार्क – 3 मैचों में 8 विकेट
  • तीसरा स्थान (संयुक्त): सोफी एक्लेस्टोन और नंदिनी शर्मा – 3 मैचों में 7-7 विकेट

 

ऐसा रहा यूपी बनाम आरसीबी मुकाबला

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने लक्ष्य को महज 12.1 ओवर में हासिल कर लिया।

आरसीबी की जीत में ग्रेस हैरिस ने 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। तीसरे नंबर पर उतरी ऋचा घोष 4 रन बनाकर नाबाद रहीं।

 

RCB के लिए बड़ी ताकत बन रहीं नादिन डी क्लार्क

नादिन डी क्लार्क का यह निरंतर प्रदर्शन आरसीबी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गेंद से शुरुआती झटके देना और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में योगदान—डी क्लार्क हर भूमिका में टीम की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं। WPL 2026 में उनका यह फॉर्म आरसीबी को खिताब की मजबूत दावेदार बना रहा है।

 

Leave a Reply