
लखनऊ, संवाददाता: नाका हिंडोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार में बीयर पी रहे चार युवकों और एक युवती को रोकने का प्रयास किया, तो युवती ने आपराधिक हरकतें शुरू कर दी। युवती ने दरोगा का कॉलर पकड़ धमकाया और महिला पुलिसकर्मियों को दांत से काट दिया।
रात्रि गश्त पर मौजूद दारोगा अमजद अली ने बताया कि युवती ने अपना नाम मानसी पांडेय बताया और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर महिला सिपाहियों को बुलाया गया। महिला कांस्टेबल रानी वर्मा, शशि देवी, किरण और फरहीन रिजवी ने उसे काबू करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने महिला पुलिसकर्मियों को भी चोट पहुँचाई।
पुलिस ने युवती और उसके साथियों अतुल जोशी, गौरव शुक्ला और शुभम पटेल को गिरफ्तार कर तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की। घायल पुलिसकर्मियों और आरोपी का मेडिकल परीक्षण बलरामपुर अस्पताल में कराया गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी मानसी पांडेय फिल्मों में लोकल लाइन प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुकी है। अभी पूछताछ जारी है।