Monday, January 12

माही विज के समर्थन में उतरे जय भानुशाली, नदीम से जुड़े अफवाहों का किया खंडन

 

This slideshow requires JavaScript.

टीवी एक्ट्रेस माही विज हाल ही में चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नदीम नाम के एक शख्स के साथ कुछ पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और लिखा आई लव यू इस पोस्ट के बाद माही का नाम नदीम से जोड़कर अफवाहें फैलने लगीं।

हालांकि, उनके एक्स-हसबैंड और टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से माही का समर्थन किया और उन पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया।

माही और नदीम के रिश्ते को लेकर अफवाह तब शुरू हुई, जब माही ने अपने बर्थडे पोस्ट में नदीम को सबसे अच्छा दोस्त बताया। उनकी बेटी तारा के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नदीम को विश करते हुए अब्बा लिखा गया। इसके बाद माही और नदीम की डेटिंग की चर्चाएं सामने आईं।

इस मामले में पहले ही अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर आकर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नदीम, माही और जय दोनों के लिए पिता समान रहे हैं और हमेशा मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने लिखा कि नदीम भगवान के भेजे हुए दूत हैं।

अंकिता के पोस्ट पर जय भानुशाली ने रिप्लाई करते हुए लिखा, धन्यवाद अंकिता। मैं आपकी कही हुई हर बात से सहमत हूं।

जय और माही की शादी 14 साल पहले हुई थी। दोनों की एक बेटी तारा है। इसके अलावा, तारा के जन्म से पहले उन्होंने दो बच्चों, राजवीर और खुशी, की परवरिश का जिम्मा उठाया, जिसे आज भी निभा रहे हैं।

 

Leave a Reply