
जयपुर: राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात 9:30 बजे खरबास सर्किल के पास नशे में तेज रफ्तार ऑडी कार ने कहर मचाया। हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें चार की हालत गंभीर है।
हादसे का विवरण:
पुलिस जांच के अनुसार, हादसा करने वाला चालक चूरू निवासी दिनेश कुमार रिणवा (28) है। दिनेश अपने परिवार के साथ नारायण विहार में रहता है और एक मासूम बेटी का पिता है। हादसे से पहले दिनेश ने अपने दोस्तों के साथ फॉर्च्यूनर कार में शराब पार्टी की। उसके साथ उसके दोस्त पप्पू, मुकेश और मांगीलाल थे। मुकेश पुलिस कांस्टेबल हैं, जबकि पप्पू और मांगीलाल दुकानदार हैं।
शराब पीने के बाद दिनेश अपनी फॉर्च्यूनर कार को घर पर खड़ा कर ऑडी कार लेकर खरबास सर्किल की ओर निकल गया। पुलिस के अनुसार, दिनेश ने ऑडी को करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया और नियंत्रण खो दिया। इस तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे लगे थड़ी-ठेलों पर खड़े और बैठे लोगों को कुचल दिया।
घायलों की जानकारी:
हादसे में घायल हुए लोगों में पारस मोदी, मृदुल लुहार, राजेंद्र खारोल, राकेश दीपक, हेमराज, मेरालाल मीणा, रवि जैन, प्रकाश, आशीष दीवान, देशराज और चमन जैन शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार और चालक की जानकारी:
ऑडी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DD 2G 5709 है। यह कार पहले श्रीरामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट, सिलवासा के नाम थी, लेकिन लगभग 15 दिन पहले दिनेश ने इसे खरीद लिया। हालांकि, कार का इंश्योरेंस समाप्त हो चुका था।
हादसे के बाद पुलिस ने ऑडी में सवार पप्पू को हिरासत में ले लिया है। जबकि चालक दिनेश कुमार रिणवा और कांस्टेबल मुकेश अभी भी फरार हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस प्रवक्ता का बयान:
पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी मदन कड़वासरा ने कहा, “दिनेश और उसके साथी शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात है।”