
जयपुर: राजधानी जयपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर चल रहे विवाद ने सियासत में गर्माहट बढ़ा दी है।
घटना का विवरण:
बीते दिनों विधानसभा परिसर में विधायक बालमुकुंद आचार्य काले शीशों वाली गाड़ी में जा रहे थे। इस पर डोटासरा ने मीडिया के सामने सवाल किया कि “बाबा जी, आप कानून के रखवाले हैं, फिर काले शीशे वाली गाड़ी में क्यों घूम रहे हैं?” भाजपा विधायक ने जवाब दिया कि उनकी गाड़ी सर्विस पर थी, इसलिए उन्होंने किसी और की गाड़ी ली।
हाल ही में एक कार्यक्रम में डोटासरा ने इसी मामले पर फिर से तीखा हमला किया। उन्होंने कहा,
“बाबा ठेले वालों का लाइसेंस चेक कर रहे थे, उसका लाइसेंस तो मैंने चेक कर लिया।”
डोटासरा ने कहा कि यह काले शीशे वाली गाड़ी कानून का उल्लंघन करती है और भाजपा विधायक इस मामले में नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबा, जो पुलिस एस्कॉर्ट लेकर चलते हैं, उन्हें खतरा नहीं है, बल्कि लोगों को उनसे खतरा है।
सियासी प्रतिक्रियाएँ:
डोटासरा के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके तंज पर जोरदार हँसी और प्रतिक्रिया दी।
मीडिया कवरेज:
डोटासरा ने कहा कि जब उन्होंने बाबा को काले शीशे वाले गाड़ी के बारे में सवाल किया, तो वह चुप रहे और मीडिया में यह कहा कि उन्हें पता नहीं था। इस बयान ने भाजपा विधायक और डोटासरा के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर चल रहे विवाद को और बढ़ा दिया है।