Saturday, January 10

जयपुर में ऑडी कार का कहर: दो कारों की रेस ने उजाड़ा एक परिवार, 11 घायल, 1 की मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने तबाही मचा दी। पत्रकार कॉलोनी स्थित खराबास सर्किल के पास करीब 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल्स में घुस गई। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि इलाज के दौरान रमेश बैरवा की मौत हो गई।

 

रेस के दौरान हुआ हादसा:

पुलिस की प्रारंभिक जांच और मौके से पकड़े गए आरोपी पप्पू (रेनवाल निवासी) के अनुसार, ऑडी कार चूरू निवासी दिनेश रणवां चला रहा था। चश्मदीदों और आरोपी के साथी ने बताया कि सड़क पर दो कारों के बीच रेस हो रही थी। इसी रेस में दिनेश ने कार की रफ्तार 120 किमी/घंटा से ऊपर कर दी। बेकाबू कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर फूड स्टॉल्स में घुस गई और अंत में एक पेड़ से टकराकर रुकी।

 

घायलों का हाल:

मुहाना एसएचओ गुरुभूपेन्द्र सिंह के अनुसार घायलों को तुरंत जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों में राकेश, दीपक, मृदुल, रवि जैन और पारस शामिल हैं। चार गंभीर घायलों को SMS अस्पताल रेफर किया गया।

 

ऑडी में सवार थे चार, तीन आरोपी फरार:

डीसीपी (दक्षिण जयपुर) राजश्री राज वर्मा ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे। भीड़ ने मौके पर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी ड्राइवर दिनेश रणवां और दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

Leave a Reply