Saturday, January 10

एक फिल्म से मिली शोहरत, फिर बॉलीवुड को अलविदा: अरबपति उद्योगपति की जीवनसंगिनी बनीं गायत्री जोशी

मुंबई।
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने कम समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने शिखर पर पहुंचकर खुद ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं गायत्री जोशी, जिन्होंने महज एक फिल्म में काम किया और फिर हमेशा के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

This slideshow requires JavaScript.

गायत्री जोशी ने साल 2004 में शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन गायत्री की सादगी, अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। पहली ही फिल्म से वह चर्चा में आ गईं और उन्हें फिल्मों के कई प्रस्ताव भी मिले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभिनय जारी नहीं रखा।

मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर

गायत्री जोशी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने कई नामी विज्ञापनों में काम किया, जिनमें एक विज्ञापन शाहरुख खान के साथ भी था। इसके अलावा वह म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं और साल 1999 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर टॉप-5 तक पहुंचीं। वर्ष 2000 में उन्होंने जापान में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।

शादी के बाद चुना पारिवारिक जीवन

‘स्वदेश’ के बाद गायत्री जोशी ने फिल्मों से दूरी बना ली और साल 2005 में प्रसिद्ध उद्योगपति विकास ओबेरॉय से विवाह कर लिया। शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दी। आज वह दो बेटियों की मां हैं और लाइमलाइट से दूर एक सादा, लेकिन बेहद आलीशान जिंदगी जी रही हैं।

450 अरब रुपये की संपत्ति के मालिक हैं पति

गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय देश के जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी हैं। वह ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 45,000 करोड़ रुपये (450 अरब रुपये) आंकी जाती है। वह निजी विमान के भी मालिक हैं।

एक्टिंग छोड़ने की वजह

एक इंटरव्यू में गायत्री जोशी ने एक्टिंग छोड़ने की वजह पर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनका परिवार चाहता था कि वह उन्हें समय दें, इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। गायत्री के अनुसार, वह स्क्रिप्ट सुनने और अच्छे अवसरों की उम्मीद रखती थीं, लेकिन परिस्थितियां वैसी नहीं बन पाईं, जैसी उन्होंने सोची थीं।

महज एक फिल्म से पहचान बनाने वाली गायत्री जोशी आज भी दर्शकों के दिलों में ‘स्वदेश’ की सादगी भरी नायिका के रूप में याद की जाती हैं—एक ऐसी अभिनेत्री, जिसने शोहरत के शिखर पर पहुंचकर खुद अपनी अलग राह चुन ली।

 

Leave a Reply