
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियाँ बटोर रही हैं। शादी के बाद से ही उनका फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज़ लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में साक्षी ने बाली वेकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश और बोल्ड लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है।
साक्षी पंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फैशनेबल लुक्स की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं। यही वजह है कि क्रिकेटर के परिवार से जुड़ी होने के बावजूद उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। यूट्यूब व्लॉग्स से लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट तक, हर जगह उनका अंदाज़ चर्चा में रहता है।
बाली ट्रिप के दौरान साझा की गई तस्वीरों में साक्षी कभी छोटी ड्रेस में नज़र आईं तो कभी शॉर्ट्स और को-ऑर्ड सेट में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं। कटआउट डिटेलिंग वाली शॉर्ट ड्रेस में उनका लुक बेहद आकर्षक लगा, वहीं वन-शोल्डर टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स में उनका स्टाइल किलर नज़र आया। डेनिम शॉर्ट्स के साथ हॉल्टर नेक टॉप और ब्लैक बूट्स ने उनके लुक को और भी दमदार बना दिया।
इसके अलावा पिंक और येलो रंग के गाउन में साक्षी का अंदाज़ किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगा। फ्लेयर्ड स्कर्ट, मिनिमल जूलरी और सॉफ्ट मेकअप के साथ उनका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई दिया। वहीं को-ऑर्ड सेट में उन्होंने मॉडर्न फैशन और ग्रेस का बेहतरीन मेल पेश किया।
कुल मिलाकर, शादी के बाद भी साक्षी पंत का फैशन ग्राफ लगातार ऊँचाई पर है। उनके स्टाइलिश लुक्स न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, बल्कि फैशन लवर्स के लिए भी इंस्पिरेशन बनते जा रहे हैं।