
नई दिल्ली।
सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचने के लिए आमतौर पर लोग भारी और मोटे कपड़े पहनते हैं। जैकेट, कोट और स्वेटर न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनके विकल्प भी सीमित रहते हैं। ऐसे में हर साल सर्दी आते ही नए कपड़े खरीदना जेब पर भारी पड़ता है। लेकिन अगर सही तरीके अपनाए जाएं, तो गर्मियों के कपड़े पहनकर भी ठंड से बचा जा सकता है और खर्च भी कम किया जा सकता है।
फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, लेयरिंग यानी कपड़ों की परतें पहनने की सही तकनीक अपनाकर सर्दियों में भी गर्मी के कपड़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न केवल वार्डरोब के विकल्प बढ़ते हैं, बल्कि बार-बार शॉपिंग करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
1. टी–शर्ट और टॉप पहनने का स्मार्ट तरीका
सर्दियों में जैकेट के नीचे महंगे वूलन टॉप पहनने की जगह आप गर्मियों की टी-शर्ट या टॉप पहन सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थर्मल पहनें, जो शरीर को गर्म रखेगा। ज्यादा ठंड हो तो थर्मल के ऊपर स्लीवलेस ऊनी स्वेटर पहनें। इसके बाद अपनी टी-शर्ट या टॉप पहनकर ऊपर से जैकेट डाल लें।
2. जींस को बनाएं सर्दियों के लिए परफेक्ट
अगर ठंड में जींस पहनने से बचते हैं, तो जींस के नीचे थर्मल इनर पजामा पहनना एक बेहतर विकल्प है। इससे पैर ठंड से सुरक्षित रहेंगे और आपको अलग से वूलन पैंट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. सूट और कुर्ते का देसी अंदाज
महिलाएं सर्दियों में भी गर्मियों के कुर्ते पहन सकती हैं। कुर्ते के नीचे थर्मल पहनें और ऊपर से स्वेटर या शॉल कैरी करें। अगर कुर्ता हाफ स्लीव का हो, तो स्लीवलेस थर्मल बेहतर रहेगा। इससे देसी लुक भी बना रहेगा और ठंड से भी बचाव होगा।
4. पार्टी में शॉर्ट ड्रेस पहनने का तरीका
सर्दियों में पार्टी के लिए स्टाइलिश दिखना मुश्किल नहीं है। शॉर्ट ड्रेस के नीचे वूलन टॉप पहनें और पैरों में स्टॉकिंग्स लगाएं। ऊपर से पफर जैकेट, फर जैकेट या लॉन्ग कोट पहनने से लुक भी कंप्लीट होगा और ठंड भी नहीं लगेगी।
5. शॉर्ट स्कर्ट के साथ वार्म स्टाइल
अगर ठंड के कारण शॉर्ट स्कर्ट पहनने से बचती हैं, तो वार्म स्टॉकिंग्स इस समस्या का समाधान हैं। इनके साथ एंकल बूट्स या हाई-लेंथ बूट्स पहनने से न सिर्फ ठंड से बचाव होगा, बल्कि लुक भी स्टाइलिश लगेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि इन आसान टिप्स को अपनाकर सर्दियों में भी गर्मियों के कपड़ों का सही इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न केवल ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि नए कपड़े खरीदने पर होने वाला खर्च भी बचेगा।