
जयपुर। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए अपने जुझारू तेवरों से सभी का ध्यान खींचा। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में क्रीज पर उतरते ही उन्हें तेज बाउंसर का सामना करना पड़ा, जो सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी। हालांकि, अगली ही गेंद पर अय्यर ने जोरदार पुल शॉट खेलकर गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया—और साफ कर दिया कि वह पूरी तरह फिट और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर रहे अय्यर की यह वापसी खास मानी जा रही है। 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने खेल का दमदार ट्रेलर दिखाया।
पंजाब के तेज गेंदबाज़ गुरनूर बरार की पहली शॉर्ट गेंद हेलमेट पर लगने के बाद फिजियो ने अय्यर की जांच की और खेल कुछ देर रुका। लेकिन दूसरी ही गेंद पर अय्यर पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने बाउंसर को पुल करते हुए शानदार छक्का जड़ा। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे पंजाब किंग्स ने मज़ेदार कैप्शन के साथ साझा किया—“ऑफिशियल ‘ये वाली मुझे नहीं दिखी, अगली तुझे नहीं दिखेगी’ मोमेंट।”
एक रन से हारी मुंबई, रोमांच चरम पर
मैच बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम 46वें ओवर में 216 रनों पर सिमट गई। रमनदीप सिंह (72) और अनमोलप्रीत सिंह (57) ने अहम योगदान दिया, जबकि मुंबई की ओर से मुशीर खान ने तीन विकेट झटके। जवाब में मुंबई की शुरुआत आक्रामक रही। सरफराज खान ने महज़ 20 गेंदों पर 62 रन ठोककर मैच का रुख पलट दिया। श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की उपयोगी पारी खेली।
हालांकि, जीत की दहलीज़ पर पहुंचकर मुंबई की पारी 27वें ओवर में 215 रनों पर सिमट गई। अंतिम तीन विकेट सिर्फ तीन रन के भीतर गिर गए और मुंबई को एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
नतीजा चाहे जो रहा हो, लेकिन श्रेयस अय्यर का हेलमेट पर लगी गेंद के बाद छक्के से दिया गया जवाब इस मुकाबले की सबसे यादगार तस्वीर बन गया।