Saturday, January 10

ऑस्कर में भारत का जलवा: ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ बेस्ट पिक्चर रेस में शामिल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इस साल के 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीय सिनेमा ने फिर से इतिहास रच दिया है। दो भारतीय फिल्में ‘कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सीधे बेस्ट पिक्चर की दौड़ में शामिल हो गई हैं। दोनों फिल्मों ने कुल 201 फीचर फिल्मों की सूची में अपनी जगह बनाई है, जिससे देश के लिए गर्व का मौका पैदा हो गया है।

 

ऑस्कर में जगह बनाने का रास्ता

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने उन 201 योग्य फिल्मों की घोषणा की है जो बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की दौड़ में सीधे शामिल हैं। वैरायटी के अनुसार, इन फिल्मों ने सभी आवश्यक मानक पूरे किए हैं, जिसमें 2025 में अमेरिका के टॉप 50 बाजारों में कम से कम 10 थिएटर पर रिलीज़ भी शामिल है।

 

हालांकि, अंतिम नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि ये दोनों फिल्में बेस्ट पिक्चर लिस्ट में हैं या नहीं।

 

फिल्मों की कहानी और विषय

‘कांतारा: चैप्टर 1’ ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित है, जिसमें वे कांतारा वन के आदिवासी समुदाय के रक्षक बर्मे के रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी तुलुनाडु की दैवीय पूजा और देवी-देवताओं में आस्था के इर्द-गिर्द घूमती है।

 

वहीं, अनुपम खेर निर्देशित ‘तन्वी द ग्रेट’ में शुभांगी तन्वी रैना के रोल में हैं। यह फिल्म ऑटिज्म और भारतीय सेना पर आधारित है। कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द है जो अपने दिवंगत पिता की ड्यूटी से प्रेरित है और उनके नक्शेकदम पर चलने का सपना देखती है। फिल्म में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टैकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

 

दोनों फिल्में भारतीय सिनेमा का गौरव और वैश्विक पहचान दोनों साबित कर रही हैं। अब बेस्ट पिक्चर के लिए उनकी किस्मत का फैसला ऑस्कर के बड़े मंच पर होगा।

 

Leave a Reply