
नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसे संयोग देखने को मिलते हैं, जो हैरान कर देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का अंत भी कुछ ऐसा ही रहा। दोनों दिग्गजों का आखिरी टेस्ट मैच न सिर्फ एक ही मैदान पर खेला गया, बल्कि उनकी पारियों के स्कोर तक बिल्कुल समान रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए टेस्ट मैच के साथ 39 वर्षीय उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेला था।
स्कोरकार्ड में भी दिखी हैरान करने वाली समानता
विराट कोहली ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 6 रन पर आउट हुए थे। बिल्कुल यही कहानी उस्मान ख्वाजा के साथ भी दोहराई गई। ख्वाजा पहली पारी में 17 रन ही बना सके, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से भी सिर्फ 6 रन निकले। इस अद्भुत संयोग ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है।
ख्वाजा का शानदार अंतरराष्ट्रीय सफर
पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा बचपन में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया। अपने करियर में ख्वाजा ने 88 टेस्ट मैच खेले और 42.95 की औसत से 6229 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 16 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 232 रन रहा।
टेस्ट के अलावा ख्वाजा ने 40 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 1554 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम दो शतक हैं और खास बात यह रही कि दोनों शतक उन्होंने भारत के खिलाफ, भारत की धरती पर लगाए।
एशेज में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत
ख्वाजा के विदाई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने एशेज सीरीज़ 4-1 से अपने नाम कर ली। सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन ठोक दिए। दूसरी पारी में इंग्लैंड 342 रन तक ही पहुंच सका और लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया।
भले ही उस्मान ख्वाजा का आखिरी टेस्ट बल्ले से यादगार न रहा हो, लेकिन विराट कोहली से जुड़ा यह अनोखा संयोग उनके विदाई मैच को क्रिकेट इतिहास में खास बना गया।