Thursday, November 13

तलाक के दर्द में पैनिक अटैक से जूझीं सानिया मिर्जा, फराह खान ने थामा हाथ

“अगर आप वहां नहीं आतीं तो मैं वह शो नहीं कर पाती” – सानिया का खुलासा

मुंबई: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने जीवन के एक बेहद भावुक पल का खुलासा किया है। पिछले साल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के समय सानिया मानसिक रूप से बहुत कमजोर हो गई थीं। उन्हें पैनिक अटैक आए और वह कांप रही थीं। इस मुश्किल वक्त में उनकी दोस्त और बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें हौसला दिया।

सानिया ने यह खुलासा अपने नए यूट्यूब टॉक शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ के पहले एपिसोड में किया, जिसमें फराह खान विशेष मेहमान थीं। उन्होंने बताया, “यह मेरे जीवन के सबसे निचले पलों में से एक था। जब फराह जी मेरे सेट पर आईं, मुझे लाइव शो के लिए तैयार होने में मदद की। अगर आप वहां नहीं आतीं तो मैं कांप रही थी और वह शो नहीं कर पाती।”

फराह खान ने भी जताई चिंता:
फराह खान ने कहा कि उन्होंने उस दिन शूटिंग छोड़कर बस सानिया का साथ देने का फैसला किया। उन्होंने बताया, “मैं बस उस पल में अपनी दोस्त का साथ देना चाहती थीं। पायजामा और चप्पल में ही मैं वहां पहुंची।”

सिंगल पेरेंटिंग में भी प्रेरणा:
फराह खान ने सानिया की सिंगल पेरेंटिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “अकेले अपने बेटे को पालना और उसे समय देना दोहरा प्रयास है, लेकिन सानिया इसे खूबसूरती से निभा रही हैं।”

शादी और परिवार की जानकारी:
सानिया मिर्जा ने अप्रैल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी। 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ। जनवरी 2024 में परिवार ने उनके और शोएब मलिक के अलगाव की पुष्टि की। शोएब मलिक ने इसके बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की घोषणा की थी।

सानिया मिर्जा की यह कहानी दिखाती है कि कठिनाइयों में दोस्त का साथ और हिम्मत किसी भी मुश्किल घड़ी को पार करने में कितनी अहम होती है।

Leave a Reply