
मथुरा: मथुरा जिले में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने चार साल बाद अपनी ही बेटी और बैंककर्मी प्रियंका का दिनदहाड़े अपहरण कर दिया। अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना का विवरण
अपहृत युवती प्रियंका मूल रूप से गुजरात के बनासकांठा जिले की निवासी हैं। चार साल पहले उन्होंने मथुरा निवासी रविंदर सिंह से प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में प्रियंका आईसीआईसीआई बैंक की भूतेश्वर शाखा में और उनके पति रविंदर सिंह कोसीकलां शाखा में कार्यरत हैं।
प्रियंका के मायके पक्ष के लोग इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे और लगातार उस पर पति को छोड़कर घर लौटने का दबाव बना रहे थे। नवंबर में भी उनके परिजन मथुरा आए थे और उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया था। उस समय असफल रहने पर उन्होंने रविंदर को जान से मारने की धमकी दी थी।
अपहरण की वारदात
गुरुवार सुबह प्रियंका जब बैंक ड्यूटी के लिए घर से निकली, तभी कार सवार बदमाशों ने उसे जबरन खींचकर वाहन में डाल लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दिखाई गई कार का नंबर गुजरात का पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि अपहरण में युवती के परिजन ही शामिल हैं।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि युवती के पिता से संपर्क कर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है। अपहरण में इस्तेमाल कार की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और युवती की सुरक्षित बरामदगी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मथुरा पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपतियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही प्रियंका को सुरक्षित बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।