
मथुरा: हाथरस के चांदी व्यापारी से मथुरा में हुई लूट के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे पीएसी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए जवान लख्मी के पास से 474 ग्राम चांदी और 8 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। वह आगरा में तैनात था।
घटना का विवरण
मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को धौली प्याऊ कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन से उतरते समय हाथरस के रहने वाले व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई। व्यापारी ट्रेन से उतरकर हाथरस लौट रहे थे, तभी स्टेशन पर एक बलेनो गाड़ी में सवार वर्दीधारी और दो अन्य लोगों ने उनसे लूट की कोशिश की। आरोपियों ने व्यापारी पर नशे के कारोबार का आरोप लगाया, जिस पर व्यापारी ने विरोध किया। इसी दौरान आरोपी व्यापारी का बैग छीनकर भाग गए।
पुलिस ने चलाई व्यापक जांच
घटना की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम के निर्देश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में लूट में प्रयुक्त गाड़ी और घटना में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रोहित और गोपाल वादी शामिल हैं, जो व्यापारी के गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने मुखबिरी की थी। इसके अलावा पीएसी के कॉन्स्टेबल नरेंद्र और लख्मी भी इस घटना में शामिल थे। दोनों आगरा में तैनात थे और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामदगी
अब तक गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 2 किलो 956 ग्राम चांदी, 68 हजार रुपये नकद, अवैध असलहे और व्यापारी का बैग बरामद किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस की छवि पर सवाल
दोनों पीएसी जवानों की लूट जैसी घटना में शामिल होने के बाद पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। एसएसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना को खाकी पर कलंक के रूप में देखा जा रहा है।