Thursday, January 8

वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से तूफान, कप्तानी में भी कमाल भारत ने दक्षिण अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली।
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे युवा वनडे में 233 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस एकतरफा मुकाबले के हीरो रहे टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से तूफानी शतक जड़ा, बल्कि कप्तानी में भी अपनी परिपक्वता का लोहा मनवाया।

This slideshow requires JavaScript.

वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान वैभव सूर्यवंशी का मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। महज़ 14 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ 74 गेंदों में 127 रन ठोक दिए। उनकी इस तूफानी पारी में 10 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। इससे पहले भी वह पिछले मुकाबले में 24 गेंदों में 68 रन बनाकर सुर्खियां बटोर चुके थे।

बिहार के इस होनहार खिलाड़ी ने युवा वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा किया। अब तक खेले गए 18 मैचों में 54.05 की औसत और 164.08 के स्ट्राइक रेट से 973 रन उनके नाम दर्ज हैं, जिनमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।

आरोन जॉर्ज ने दिया मजबूत साथ

कप्तान सूर्यवंशी को आरोन जॉर्ज का शानदार सहयोग मिला। जॉर्ज ने 106 गेंदों में 118 रन की संयमित लेकिन प्रभावी पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन की विशाल साझेदारी की, जिसने भारत को बड़े स्कोर की ओर मजबूती से पहुंचाया।

इन दोनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 393 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए पूरी तरह से असाध्य साबित हुआ।

किशन सिंह की घातक गेंदबाजी

393 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर तक स्कोर महज़ 15 रन था और टीम अपने तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी।
किशन सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए जोरिच वैन शाल्कविक (01), अदनान लागडियन (09) और लेथाबो फाहलामोहलाका (0) को पवेलियन भेज दिया।

19 वर्षीय किशन सिंह ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले वह दूसरे वनडे में चार विकेट ले चुके थे। इस मैच में भी उन्होंने 3 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी।

दक्षिण अफ्रीका की पारी रही बिखरी

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डैनियल बोसमैन (40) और जेसन रोल्स (19) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
23 ओवर के भीतर ही मेजबान टीम ने 99 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
पॉल जेम्स (41) और कॉर्ने बोथा (नाबाद 36) ने हार को कुछ देर टाला, लेकिन पूरी टीम 160 रन पर सिमट गई।

भारत ने किया सीरीज पर कब्जा

इस तरह भारत ने मुकाबला 233 रन से जीतकर सीरीज का क्लीन स्वीप किया।

  • पहला मैच: डकवर्थ-लुईस नियम से 25 रन से जीत
  • दूसरा मैच: 8 विकेट से जीत
  • तीसरा मैच: 233 रन की रिकॉर्ड जीत

भविष्य की झलक दिखा गई अंडर-19 टीम

इस सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम का प्रदर्शन यह साफ संकेत देता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी न सिर्फ भारत की अगली पीढ़ी की उम्मीद हैं, बल्कि आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बनने की पूरी क्षमता रखते हैं।

 

Leave a Reply