
नई दिल्ली।
एशेज 2025-26 के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैकब बेथेल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में बेथेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए न सिर्फ इंग्लैंड की पारी को संभाला, बल्कि अपने परिवार को भी भावुक कर दिया।
4 जनवरी से शुरू हुए इस टेस्ट मैच के चौथे दिन तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं और टीम को 119 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 384 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन ठोक दिए थे।
धैर्य और क्लास की मिसाल बनी बेथेल की पारी
दूसरी पारी में जब इंग्लैंड दबाव में था, तब 22 वर्षीय जैकब बेथेल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 232 गेंदों में 142 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 शानदार चौके शामिल रहे। यह पारी तकनीक, धैर्य और आत्मविश्वास का बेहतरीन नमूना रही।
पिता की आंखें हुईं नम, VIDEO वायरल
जैकब बेथेल का परिवार यह ऐतिहासिक पल देखने के लिए स्टैंड्स में मौजूद था। जैसे ही बेथेल ने शतक पूरा किया, कैमरे का फोकस सीधे उनके पिता पर गया, जो बेटे की इस उपलब्धि पर खुद को भावनाओं से रोक नहीं सके। उनके चेहरे पर गर्व और आंखों में आंसू साफ नजर आए। यह भावुक क्षण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे क्रिकेट की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक बता रहे हैं।
जैकब बेथेल का अब तक का करियर
सिडनी टेस्ट से पहले तक जैकब बेथेल—
- 5 टेस्ट मैच
- 18 वनडे
- 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
खेल चुके थे।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 312 रन, वनडे में 517 रन और टी20 में 392 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक, जबकि टी20 में 2 अर्धशतक लगाए हैं।
आईपीएल 2025 में बेथेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 2 मैचों में 67 रन बनाए।
सीरीज पर नजर
इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-1 की बढ़त के साथ ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है, लेकिन जैकब बेथेल का यह शतक इंग्लैंड के लिए भविष्य की बड़ी उम्मीद बनकर उभरा है।