Thursday, January 8

सचिन पायलट के सपोर्टर्स ने सारा को दी खास उपाधि, कहा- नारी शक्ति और नेतृत्व का प्रतीक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: राजस्थान के नामचीन नेता सचिन पायलट इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में यूथ कांग्रेस की ‘अरावली बचाओ रैली’ में उन्होंने अपने बेटे आरान पायलट के साथ मार्च निकाला। इस रैली के बाद आरान के राजनीतिक डेब्यू को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं।

 

इस बीच, सचिन पायलट की पूर्व पत्नी सारा अब्दुल्ला को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुनिल चौधरी ने ट्विटर (एक्स) पर सारा की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें नारी शक्ति और नेतृत्व का सशक्त प्रतीक बताया।

 

शादी और परिवार

 

सचिन पायलट और सारा की शादी 15 जनवरी 2004 को हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं—आरान और विहान। मीडिया रिपोर्ट्स में 2014 में दावा किया गया था कि दोनों अलग हो चुके हैं, जबकि तलाक का खुलासा उन्होंने 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में किया।

 

सारा अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। सचिन और सारा की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी। शादी के समय परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी होने पर शॉक लगा था।

 

यूथ कांग्रेस और सोशल मीडिया की सराहना

 

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुनिल चौधरी ने लिखा कि दिल्ली में इंडस्ट्री चैंबर FICCI के एक कार्यक्रम में सारा पायलट की सहभागिता नारी शक्ति और नेतृत्व का प्रतीक है। सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को काफी लाइक्स और शेयर मिले हैं।

 

सारा पायलट की यह छवि युवाओं और राजनीतिक circles में प्रेरणा का स्रोत मानी जा रही है।

 

 

Leave a Reply