Thursday, January 8

आधार ऐप में नया My Contact Card फीचर, QR कोड से तुरंत शेयर करें अपनी डिटेल्स

नई दिल्ली।
UIDAI ने आधार ऐप में एक नया फीचर My Contact Card लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर अब अपने वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल को QR कोड के माध्यम से आसानी से और सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं। इससे अब हर बार अपना पूरा आधार नंबर देने की जरूरत नहीं होगी, खासकर उन जगहों पर जहां केवल संपर्क जानकारी साझा करना ही काम पूरा कर देता है।

This slideshow requires JavaScript.

नया फीचर क्यों आया?

अक्सर होटल, ऑफिस, डिलीवरी या अन्य सर्विसेज के लिए लोग अपना पूरा आधार नंबर देने को मजबूर होते हैं। इससे डेटा लीक और गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाता है। My Contact Card फीचर इसी समस्या का समाधान है। यूजर सिर्फ जरूरी कॉन्टैक्ट डिटेल्स ही साझा कर सकता है और अपनी पहचान को सुरक्षित रख सकता है।

My Contact Card फीचर कैसे इस्तेमाल करें

  1. अपने फोन में आधार ऐप इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें।
  2. ऐप में लॉग इन करने के बाद नीचे से ऊपर स्वाइप करें।
  3. Services सेक्शन में My Contact Card का विकल्प दिखेगा।
  4. इस पर टैप करते ही आपका QR कोड सामने आ जाएगा।
  5. QR कोड को स्कैन कर सामने वाले के साथ वेरिफाइड डिटेल्स शेयर करें।
  6. इसके अलावा, QR कोड के नीचे दिए शेयर बटन का इस्तेमाल कर किसी ऐप के जरिए भी जानकारी भेजी जा सकती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह फीचर न सिर्फ पहचान शेयर करना आसान बनाएगा, बल्कि डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।

 

Leave a Reply