
मेरठ: कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापाड़ा में लगभग 25 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में यह सामने आया कि चोरी की साजिश में पीड़ित खुर्रम मंजर का भतीजा भी शामिल था।
घटना उस समय हुई जब खुर्रम अपने परिवार के साथ किसी पारिवारिक कार्यक्रम में बाहर गए थे। मकान पूरी तरह बंद और सूना था। उसी दौरान पड़ोस की छत पर कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे। पतंगबाजी के दौरान एक युवक का जूता उछलकर खुर्रम के मकान की छत पर जा गिरा।
जूता उठाने के बहाने युवक नीचे उतरे। मकान ताले बंद और खाली देखकर उन्होंने मौका पाकर सेंधमारी कर अलमारी, संदूक और अन्य जगहों से लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरी के बाद आरोपी आराम से फरार हो गए और किसी को पता तक नहीं चला।
घटना की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर सक्रिय किए। जांच में पुलिस को झटका तब लगा जब मास्टरमाइंड के रूप में पीड़ित का भतीजा सामने आया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी अजहर उर्फ अज्जू, नाजिम, फैजान, हमदान और सालिम को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी गए अधिकांश जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।