Thursday, January 8

‘द राजा साब’ के 2 सीन पर CBFC ने चलाई कैंची, फिल्म को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी स्टारर ‘द राजा साब’ को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म के दो सीन में कटौती की गई है।

 

कटौती का विवरण

 

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के फर्श पर खून धोने वाले सीन को ब्लैक एंड व्हाइट में बदल दिया गया। वहीं, एक सीन जिसमें किरदार का सिर कलम होता है, उसे 4 सेकंड छोटा कर फ्लैश विजुअल्स में कन्वर्ट किया गया। इसके अलावा फिल्म के सभी डायलॉग्स और रोमांटिक सीन बिना किसी बदलाव के हैं।

 

फिल्म की लंबाई और रिलीज

 

कटौती के बाद फिल्म की अंतिम लंबाई 189 मिनट यानी लगभग 3 घंटे 9 मिनट है। फिल्म 9 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज होगी और हिंदी सहित पांच भाषाओं में थिएटर में दिखाई जाएगी।

 

क्लैश की संभावना

 

हालांकि सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद भी मेकर्स को राहत नहीं है। इसकी क्लैश थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ (हिंदी में ‘जन नेता’) के साथ होगी, जो 3 घंटे 3 मिनट लंबी है। दोनों फिल्मों की रिलीज़ को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह है।

 

 

Leave a Reply