Thursday, January 8

अडानी एंटरप्राइजेज के NCD 45 मिनट में फुली सब्सक्राइब, निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: देश के तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 1,000 करोड़ रुपये का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) आज महज 45 मिनट में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। शुरुआती 500 करोड़ रुपये का बेस इश्यू तो केवल 10 मिनट में ही बिक गया।

 

कंपनी ने बताया कि 6 जनवरी को सुबह 10:21 बजे इश्यू खुलने के तुरंत बाद ही बिड्स आने लगीं। कुल सब्सक्रिप्शन एक घंटे से भी कम समय में 1,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। यह इश्यू 19 जनवरी तक खुला रहने वाला था और अलॉटमेंट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाना था।

 

सब्सक्रिप्शन का विवरण

 

कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:

 

गैर-संस्थागत निवेशकों ने 651.45 करोड़ रुपये की बिड्स लगाईं।

हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने 71.90 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन लिया।

रिटेल निवेशकों ने 87.15 करोड़ रुपये की बिड्स लगाईं।

संस्थागत निवेशकों ने प्रारंभ में कोई बिड नहीं की।

 

NCD की विशेषताएँ

 

इश्यू में दो, तीन और पांच साल की मैच्योरिटी के नोट शामिल हैं।

सालाना कूपन दर 8.60% (2 साल), 8.75% (3 साल) और 8.90% (5 साल)।

निवेशकों को तिमाही ब्याज भुगतान या एकमुश्त भुगतान का विकल्प।

इस इश्यू को CARE AA- (Stable) और ICRA AA- (Stable) रेटिंग मिली।

अतिरिक्त मांग होने पर 500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी था।

 

बॉन्ड सेल का इतिहास

 

यह अडानी एंटरप्राइजेज का तीसरा पब्लिक बॉन्ड इश्यू है। इससे पहले सितंबर 2024 और जुलाई 2025 में भी इसी तरह के इश्यू आए थे। इश्यू के अरेंजर हैं Nuvama Wealth Management, Trust Investment Advisors और Tipsons Consultancy Services।

 

इस तेजी से बिकने वाले इश्यू से साफ है कि 2026 की शुरुआत में निवेशक हाई-रेटेड कॉर्पोरेट डेट में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply