
नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर में सोमवार को एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें 25 साल के कैब ड्राइवर यशवीर ने अपनी मां, छोटी बहन और भाई की हत्या कर दी। आरोपी थाने पहुंचकर खुद ही जुर्म कबूल कर बैठा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
थाने में हड़कंप:
यशवीर सोमवार शाम करीब 5 बजे लक्ष्मी नगर थाने पहुंचा और बताया कि उसने अपनी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और भाई मुकुल (14) की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मंगल बाजार स्थित उसके घर पहुंची और फ्लैट में तीनों शव पाए।
जांच में खुलासा:
डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया के अनुसार, यशवीर परिवार के साथ सोनीपत का मूल निवासी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने दोपहर करीब 2 बजे परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नशीली चीज दे दी। सभी अचेत होने के बाद यशवीर ने मफलर से उनका गला दबाकर हत्या कर दी।
आदतें और मानसिक स्थिति:
पुलिस ने बताया कि यशवीर नशे का आदी और जुआ खेलने का शौकीन है। इस कारण उस पर काफी कर्ज भी चढ़ा हुआ था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। आरोपी ने हत्या के बाद फ्लैट की कुंडी लगाई और सीधे थाने पहुंच गया।
फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम:
तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया है। जिले की क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) ने मौके पर सैम्पल उठाए हैं। पुलिस आरोपी के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का मिलान कर मामले की पूरी सच्चाई पता लगाएगी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आसपास के लोग दहल गए:
घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि यशवीर शांत रहने वाला युवक था और उन्होंने कभी इस तरह की हिंसा की कल्पना नहीं की थी।